मुजफ्फरपुर : औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन वर्ष पूर्व हुए स्थानीय टीवीएस बाइक एजेंसी संचालक की ह’त्या मामले में गोपालगंज से गिर’फ्तार शू’टर ने कई राज खोले हैं। मिली सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात औराई पुलिस ने बसुआसे अविनाश ठाकुर को गिर’फ्तार कर लिया और पूछ’ताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। वहीं स्थानीय स्तर पर किन-किन अन्य अपरा’धियों की भूमिका है, पुलिस उसकी जांच कर रही है।
बता दें, 22 मार्च 2019 को औराई के रामपुर चौक पर एक कपड़ा दुकान में बाइक एजेंसी संचालक विपिन यादव उर्फ हिमाशु राज को बाइक सवार चार अप’राधियों ने गो’लियों की बौछा’र कर मौ’त के घा’ट उतार दिया था। कुछ अपरा’धियों का बाइक से भागते फोटो और वीडियो भी वायरल हुआ था, लेकिन उनकी शिना’ख्त नही हो पाई थी। वहीं घटना के तीन साल बाद एक दूसरे मामले में गोपालगंज के शार्प’शूटर गोलू मिश्रा की गिर’फ्तारी गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में हुई तो उसने विपिन यादव उर्फ हिमाशु राज पर अंधाधुं’ध फा’यरिंग कर ह’त्या की घट’ना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी हैं।
उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि यूपी के संत कबीर नगर निवासी डब्लू शुक्ला और दो अन्य स्थानीय लड़कों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। उसने बताया है कि जेल में बंद कुख्यात मनिंद्र मिश्रा के कहने पर वह मुजफ्फरपुर स्थित बैरिया बस स्टैंड पहुंचा। वहा से औराई निवासी बसुआ गाव निवासी अविनाश ठाकुर उर्फ अनिश उर्फ पुलिसिया बोलेरो से उसे बसुआ ले गया। घटना को अंजाम देने के बाद पुन: उसने गाडी से बैरिया पहुंचा दिया, जहा से बस पकड़ वह भाग गया। इसके लिए उसे मोटी रकम दी गई थी। हालांकि घटना के कारण का अभी स्पष्ट तौर पर पता नहीं चला है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात औराई पुलिस ने कारवाई करते हुए बसुआ से अविनाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया । स्थानीय स्तर पर किन-किन अपराधियों की भूमिका है पुलिस इसकी जाच कर रही है।
Be First to Comment