बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का केस मुकदमों के पचड़े से नाता टूटता नहीं दिख रहा है। एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं जिसमें लालू प्रसाद की मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। चा’र्ज शीट, जेल और बेल के बीच लालू यादव की जिंदगी कट रही है। इस बीच आचार संहिता के एक मामले में लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है।
यह मामला वैशाली से जुड़ा है जिसमें पुलिस ने लालू प्रसाद यादव के खिला’फ लगाए गए आ’रोपों को सत्य पाते हुए चा’र्जशीट दा’यर कर दिया है। अब इस मामले में कोर्ट में ट्रायल होगा और गवाही होगी। मुकदमे का फैसला क्या होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन लालू प्रसाद पर एक और चा’र्जशीट के बाद कोर्ट कचहरी का चक्कर बढ़ गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव में लालू प्रसाद यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। आरो’प लगाया गया कि लालू प्रसाद ने अपने भाषण के जरिए समाजिक शांति भं’ग करने और जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश की। इसे देखते हुए राघोपुर के तत्कालीन सर्किल इंस्पेक्टर ने अपने बयान पर लालू यादव के खिला’फ गंगाब्रिज थाने में केस दर्ज कराया था।
हालांकि इस मामले में बीते 23 अप्रैल को ही लालू प्रसाद यादव को बेल दे दिया गया। लेकिन चा’र्जशीट दायर होने के बाद इस में फिर से सुनवाई शुरू हो गई है।
वैशाली कोर्ट के अधिवक्ता श्याम बाबू राय ने बताया कि इस मामले में अब कोर्ट में ट्रायल चलेगा और गवाही होगी। बुधवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान लालू यादव की वर्चुअल मोड में पेशी हुई।
Be First to Comment