बिहार : गुप्त सूचना के आधार पर पटना के अगमकुआं थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने श’राब से भरा कंटेनर जब्त किया है। कंटेनर में हरियाणा की बनी 988 कार्टन श’राब थी। 88 सौ लीटर श’राब की कीमत 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस पक’ड़ाए कंटेनर चालक से पूछ’ताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है।
अगमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की रात को उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अंग्रेजी श’राब से भरा एक कंटेनर झारखंड से बिहार आ रहा है। इसी सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात उत्पाद विभाग और अगमकुआं थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जीरोमाइल से आगे फारेलेन पर वाहन जांच अभियान शुरू किया।इस दौरान टीम ने झारखंड से एक कंटेनर को न्यू बाईपास के ज्ञान गंगा-नंद लाल छपरा के बीच में रुकवाया और कंटेनर की जांच की। जांच के दौरान कंटेनर में रखे 988 कार्टन अंग्रेजी श’राब मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि बराम’द श’राब की कीमत करीब 50 लाख रुपये हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शरा’ब सहित कंटेनर को ज’ब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के रहने वाले कंटेनर चालक जसवीर सिंह को हिरा’सत में लेकर पू’छताछ की जा रही है। पुलिस चालक से यह भी पता करने में जुटी है कि श’राब की इतनी बड़ी खे’प कहां लेकर जाया जा रहा था। हिरा’सत में लिए गए चालक के खिला’फ म’द्द निषे’ध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।
Be First to Comment