पटना की दुल्हन और धनबाद के दूल्हे की शादी में हाईवो’ल्टेज ड्रा’मा देखने को मिला। धनबाद के महिला थाना में शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच जम’कर हंगा’मा हुआ। सुबह से लेकर रात तक हाईवो’ल्टेज ड्रा’मा चला।पटना से धनबाद पहुंची रश्मि सोनकर ने भूली के रहनेवाले रेलकर्मी रत्नेश के खिला’फ महिला थाने में शिका’यत की। रश्मि ने पुलिस को बताया कि बीते वर्ष चार जुलाई को पटना में रत्नेश के सभी रिश्तेदारों के समक्ष छेका हुआ। उसी दिन 19 नवंबर 2021 को शादी की तिथि भी तय कर दी गई।
रश्मि ने बताया कि मेरे परिजन शादी की तैयारी में जुट गए। सभी खरीदारी कर ली गई। इसी बीच रत्नेश की बहन और भांजी ने शादी तुड़’वाने की सा’जिश रची। पहले यह कह कर शादी टा’ल दी गई कि मां का दे’हांत इसी माह में हुआ था। इसलिए खरमास के बाद शादी होगी।
होली के बाद दो मई को शादी की तिथि फिर से तय हुई। इस बीच उसकी बड़ी बहन और भांजी ने फोन पर युवती के चरि’त्र पर स’वाल उठाते हुए शादी से इन’कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, दूल्हा रत्नेश कुमार धनबाद में रेलवे की नौकरी करता है। वधू पक्ष के लोगों ने बताया कि शादी के लिए 25 मार्च की तिथि तय की गई थी। लेकिन शादी से एक दिन पहले दूल्हा फ’रार हो गया।
हाईवो’ल्टेज ड्रा’मे के बाद पुलिस ने लड़के को ढूंढा और काउंसिलिंग के लिए महिला थाना लेकर आ गई। यहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। इसके बाद देर रात मंदिर में शादी की रस्में अदा की गईं।

शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार, शादी से मु’कर गया दूल्हा; महिला थाने में सुबह से रात तक चला हाईवो’ल्टेज ड्रा’मा
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DHANBADMore posts in DHANBAD »
- भ्र’ष्टाचार की भेंट चढ़ा झारखंड का पहला 8 लेन सड़क, अचानक धं’सने से मची अफरा-तफरी
- ‘मेरा मौन “राम-नाम” के साथ टूटेगा’ 30 साल से राम मंदिर के लिए मौन है सरस्वती देवी
- झारखंड: दिनदहाड़े बड़ी लू’ट से ह’ड़कंप, हथि’यार दिखाकर कारोबारी के स्टाफ से लू’ट लिए लाखों रुपए
- झारखंड : धनबाद पुलिस को मुजफ्फरपुर के कु’ख्यात जुगनू की त’लाश, जानें क्या है मामला
More from JHARKHANDMore posts in JHARKHAND »
- इस नन्हें परिंदे को बचाना इसलिए है जरूरी
- देवघर से मुंबई के बीच हवाई सेवा शुरू, जल्द ही गुवाहाटी और हैदराबाद की भी उड़ान भर सकेंगे
- दौड़ और फिजिकल टेस्ट के मापदंडों में बदलाव की तैयारी, देखें पूरी प्रक्रिया
- भ्र’ष्टाचार की भेंट चढ़ा झारखंड का पहला 8 लेन सड़क, अचानक धं’सने से मची अफरा-तफरी
- झारखंड में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर, कई इलाकों में तेज बारिश
More from LatestMore posts in Latest »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment