थोक उपभोक्ताओं को तेल कंपनियों ने तग’ड़ा झ’टका दिया है। डीजल की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर का इजा’फा किया है। तेल कंपनियों की तरफ से ये फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही वृद्धि के बाद लिया गया है।ये फैसला आने की सूचना मिलते ही थोक खरीदारों की लम्बी लाइन पेट्रोल पंप के बाहर देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता बताते हैं कि थोक डीजल खरीदार खुदरा स्टेशनों से डीजल से खरीद रहे हैं, क्योंकि पंप की कीमतें उनके थोक के कांट्रैक्ट की कीमतों से 25 रुपये प्रति लीटर कम हैं।
थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल की कीमतों में भले ही वृद्धि की गई हो लेकिन आम लोगों को अब भी पुराने रेट पर ही पेट्रोल और डीजल मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में इजाफे के बाद भी खुदरा कीमतों में 4 नंवबर से ही कोई बदलाव तेल कंपनियों की तरफ से नहीं किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई में थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल का दाम बढ़कर 122.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल पंपों पर डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। इसी तरह दिल्ली में पेट्रोल पपों पर डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है जबकि थोक या औद्योगिक ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 115 रुपये प्रति लीटर है। RBML के प्रवक्ता कहते हैं, ‘डीजल की खुदरा और इंडस्ट्रियल कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर के अंतर की वजह से पेट्रोल पंप की डिमांड में तेजी से उछाल आया है।’
थोक उपभोक्ताओं के लिए दरों और पेट्रोल पंप कीमतों में 25 रुपये के बड़े अंतर की वजह से थोक उपभोक्ता पेट्रोल पंपों से ईंधन खरीद रहे हैं। वे पेट्रोलियम कंपनियों से सीधे टैंकर बुक नहीं कर रहे हैं। इससे पेट्रोलियम कंपनियों का नुकसान और बढ़ा है। जियो-बीपी ने कहा कि खुदरा आउटलेट्स पर मांग में भारी वृद्धि हुई है। खुदरा और औद्योगिक मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर के अंतर की वजह से थोक उपभोक्ता भी खुदरा पेट्रोल पंपों से खरीद कर रहे हैं।

डीजल की कीमतों 25 रुपये इजाफे के बाद पेट्रोल पंप के बाहर लगी कतार!
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
- परीक्षा देने वालों के लिए आया नया अपडेट
- नौकरी चाहिए तो यहां करें अप्लाई
- खाते में आ गए 10 करोड़ रुपए
- उत्तर बिहार के सबसे बड़े मॉल आइकन प्लाजा में ORKA Home, Astro Zulu और Yousta का भव्य शुभारंभ!”
- PM Vishwakarma Yojana: बिना गारंटी के 3 लाख का लोन, सिर्फ 5% देना होगा ब्याज; जानें लाभ उठाने का पूरा प्रोसेस
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from MAHARASHTRAMore posts in MAHARASHTRA »
- यह स्थान दिल के करीब था मनोज कुमार के
- नहीं रहे देश की धरती से सोना उगलवाने दिग्गज कलाकार “भारत कुमार”
- तारा सिंह’ पर भी भारी पड़ गया ‘छावा’, 10वें दिन कमाई में 5 फिल्मों को कुचलकर बढ़ी आगे
- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
- महाराष्ट्र की शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, गाय को मिला “राज्य माता” का दर्जा
Be First to Comment