Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर : स्कॉर्पियो से ड्राइवर का श’व बरा’मद, लोगों ने किया हं’गामा

बिहार : समस्तीपुर में एक स्कॉर्पियो में युवक का श’व मिलने से सन’सनी फै’ल गई। नगर थाना क्षेत्र स्थित शहर के मवेशी अस्पताल के सामने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग पर यह स्कॉर्पियो खड़ी थी। सोमवार रात बंद स्कॉर्पियो से एक युवक का श’व देखा तो पुलिस को सूचना दी। गाड़ी से हथि’यार भी ब’रामद किए गए हैं।

Driver 39 s body recovered from Scorpio in Samastipur jammed - समस्तीपुर  में स्कॉर्पियो से चालक का शव बरामद, किया जाम

मिली सूचना के आधार पर पहुंची नगर पुलिस ने स्कॉर्पियो से पिस्ट’ल व गो’ली भी ब’रामद किया। मृ’तक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव के  35 वर्षीय मो. जाहिद के रूप में हुई है। वाहन में श’व के साथ एक दे’सी क’ट्टा, एक पि’स्टल व का’रतूस था। पुलिस मामले की छा’नबीन में जुट गई है।मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही मृ’तक के परिजन भी घट’नास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि जाहिद वाहन चालक का काम करता था। सोमवार सुबह आठ बजे लक्की नाम के एक युवक के साथ वाहन भाड़ा कर बेगूसराय के लिए निकला था। दोपहर बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा। देर शाम तक जब बात नहीं हुई तो मुसरीघरारी पुलिस से इसकी शिका’यत की। खो’जबीन के दौरान रात में मोहनपुर रोड में उक्त वाहन का ट्रे’स मिला।इघर, घ’टना के बाद आक्रो’शित लोगों ने हंगा’मा किया। मवेशी अस्पताल के पास मोहनपुर रोड को जा’म कर दिया गया। पुलिस ने बड़ी मश’क्कत से लोगों को समझा कर जा’म हटा’या। पुलिस परिजनों से जानकारी लेकर कां’ड का उद्भे’दन करने की बात कह रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *