Press "Enter" to skip to content

दोस्त बना दोस्त की जा’न का दु’श्मन : हथौ’ड़े से वा’र कर, की ह’त्या

गाजियाबाद जिले में साहिबाबाद के शालीमार गार्डन में एक व्यक्ति ने दोस्त को कमरे पर बुलाकर श’राब पिलाई। इस दौरान किसी बात को लेकर हुए वि’वाद पर उसने दोस्त के सिर पर हथौ’ड़े से वा’र कर ह’त्या कर दी। वह श’व को ल’हूलुहान हा’लत में अपने कमरे पर ही छो’ड़कर भा’ग गया। मिली जानकारी के मुताबिक, परिजनों की शि’कायत पर पुलिस ने जब ला’पता युवक की खो’जबीन की तो गुरुवार देर शाम उसका श’व एक बंद कमरे से मिला। पुलिस द्वारा आ’रोपी युवक को हि’रासत में लेकर पूछ’ताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछ’ताछ में टो’ना-टोट’का के भ्र’म में ह’त्या करने की बात सामने आ रही है। युवक की मौ’त से परिजनों में कोह’राम मचा हुआ है।

Ghaziabad: दोस्त बना दोस्त की जान का दुश्मन, हत्या कर लाश को घर में छुपाया  - Friend murders his friend hide body in house sahibabad Ghaziabad LCLCN -  AajTak

ख़बरों के मुताबिक, मृ’तक की पहचान अमित कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई हैं जो पप्पू कॉलोनी में अपने परिवार संग रहता था। परिवार में दो छोटे बच्चे व पत्नी है। वह दिल्ली स्थित एक कारोबारी के घर पर काम करता था। परिजनों के मुताबिक, वह पांच मार्च की शाम को काम से घर नहीं लौटा। काफी खो’जने पर भी अमित का कुछ भी पता नहीं चल सका।

इसके बाद परिजनों ने दिल्ली पुलिस को अमित के गुमशु’दगी की सूचना दी थी। गुरुवार शाम को साहिबाबाद पुलिस को शालीमार गार्डन स्थित घर के एक कमरे में एक श’व मिलने की सूचना मिली। श’व की शिना’ख्त अमित कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि पांच मार्च की शाम को महेंद्र के साथ अमित कमरे पर आया था। उसके बाद से अमित को किसी ने नहीं देखा। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने पांच मार्च को श’राब पी थी। इस दौरान महेंद्र ने अमित पर टो’ना-टोट’का करने और भाई को मा’रवा देने का आ’रोप लगाया।

Ghaziabad mein yuvak ne dost ki htya ki: गाजियाबाद में युवक ने दोस्त की  हत्या की - Navbharat Times

इसी बात को लेकर विवा’द होने पर महेंद्र ने अमित के सिर पर हथौ’ड़ा मा’र दिया। फिर लहू’लुहान अमित को कमरे में ही छो’ड़कर भा’ग गया। शुक्रवार को पुलिस ने आरो’पी को हिरा’सत में ले लिया। आरो’पी ने ह’त्या करने की बात स्वीकार की है। बताया जा रहा है कि महेंद्र के भाई की पूर्व में बीमा’री से मौ’त हो गई थी। महेंद्र की अमित से पुरानी दोस्ती थी। उन्होंने महेंद्र पर ह’त्या करने का आ’रोप लगाते हुए साहिबाबाद थाना पुलिस से शिका’यत की है। साहिबाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि मृ’तक के भाई की शि’कायत पर अग्रिम का’र्रवाई की जाएगी। घर से मिले श’व को पोस्टमा’र्टम कराने के लिए भेज दिया गया है। आ’रोपी को हिरा’सत में लेकर पू’छताछ की जा रही है।  

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *