Press "Enter" to skip to content

श’र्मशार : चार साल की ब’च्ची के साथ दु’ष्कर्म का प्र’यास

 

किशनगंज : जिले में एक बार फिर से मानवता को श’र्मसार करने का मामला सामने आया है। चार वर्षीय बच्ची के साथ दु’ष्कर्म का प्रयास किया गया। ना’बालिग आ’रोपित (15 वर्ष) को पुलिस ने गि’रफ्तार कर लिया है। घ’टना शहरी क्षेत्र का है जहां ब’च्ची के साथ दु’ष्कर्म का मा’मला सदर थाना में दर्ज होने के बाद आ’रोपित को गि’रफ्तार किया गया।

 

 

मा’मले में पी’डि़ता के ब’यान पर सदर थाने में तीन के विरुद्ध प्रा’थमिकी द’र्ज क’रवाई गई है। दर्ज प्रा’थमिकी के अनुसार बच्ची अपने घर के समीप खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला एक ना’बालिग लड़का उसे ब’हला फु’सला कर अपने साथ अपने घर के पास ले गया और गलत ह’रकत करने लगा। आरोपी ने ब’च्ची को घ’टना का जिक्र किसी से भी नहीं करने की बात कही। इसके बाद बच्ची अपने घर पहुंची।

10 year old rape victim made a sketch of rapist send jail

डर के कारण बच्ची ने उस वक्त किसी को कुछ भी नहीं बताया। शाम में बच्ची की तबीयत अ’चानक बिगडऩे लगी।इसके बाद बच्ची की मां को कुछ अनहोनी की आशंका होने लगी। मां के पूछने पर बच्ची ने अपनी मां को घटना की आपबीती सुनाई। सुनते ही बच्ची के परिजनों के होश उड़ गये। बच्ची के परिजन आ’रोपी के घर पहुंचे और आ’रोपी के घर वालों को घ’टना की जानकारी दी। इस पर आ’रोपी के घर वाले भ’ड़क गये और घ’टना से इनकार करते हुए बच्ची की मां के साथ दु’र्व्‍यवहार किया। वहीं बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घ’टना की सूचना परिजनों ने एसपी को भी दी। एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू ने मा’मले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ व थानाध्यक्ष को त्वरित का’र्रवाई का निर्देश दिया।

इधर ब’च्ची का हाल चाल जाने एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु शनिवार देर रात सदर अस्पताल भी पहुंचे। पुलिस ने त्वरित का’र्रवाई करते हुए आ’रोपी को गि’रफ्तार कर लिया। मामले में आ’रोपित ना’बालिग के खिलाफ कांड संख्या 97/22 दु’ष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मा’मला द’र्ज कर अग्रिम का’र्रवाई में पुलिस जु’ट गई है।

Share This Article
More from KISHANGANJMore posts in KISHANGANJ »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *