बिहार: गोपालगंज में 200 रुपए लेकर पुलिस ने श’राब ल’दी एक ट्र’क को आगे जाने दे दिया। जब इसकी सूचना पुलिस के बड़े अधिकारी को मिली तो इसको लेकर बड़ी का’र्रवाई की गयी है। एसपी के निर्देश पर होमगार्ड के दो जवानों को निलं’बित करते हुए उन्हें ला’इन हाजिर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला सोमवार की सुबह कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी पुलिस पोस्ट की है। यहां होमगार्ड के दो जवानों ने रि’श्वत लेकर भारी मात्रा में श’राब ल’दे ट्रक को इं’ट्री दे दी। जिन जवानों को निलं’बित किया गया, उनमें विनोद मिश्रा और महेश यादव शामिल हैं। इस मामले में मुख्यालय डीएसपी ज्योति कुमारी की जांच के बाद यह कार्र’वाई की गयी है। वहीं, मामले में मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारी और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका पर भी अभी जां’च जारी है।
पुलिस महकमे से मिली जानकारी के अनुसार बलथरी चेकपोस्ट पर सोमवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक में छिपाकर लायी जा रही 11640 बो’तल अं’ग्रेजी शरा’ब ज’ब्त की थी। इस का’र्रवाई में ट्रक के चालक को गिर’फ्तार कर लिया था।
गिर’फ्तार चालक ने बताया कि पुलिस पोस्ट पर दो पुलिसकर्मियों को सौ-सौ रुपये यानी कुल 200 रुपये उसने घू’स दी थी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बिना जांच के ही ट्र’क को इं’ट्री दे दी थी। आगे उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को प’कड़ लिया और भा’री मा’त्रा में श’राब बरा’मद की।
ख़बरों के मुताबिक, मंगलवार को डीएसपी मुख्यालय ने कुचायकोट थाने पहुंचकर मामले की जां’च-पड़’ताल की। इस दौरान पुलिस पोस्ट पर लगे सीसी’टीवी फुटे’ज को भी जांचा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस पोस्ट पर तै’नात रहे होमगार्ड के दो जवानों को निलं’बित कर दिया गया। दूसरी तरफ जांच के बाद कुछ और पुलिसकर्मियों पर भी श’क के घेरे में हैं।

बिहार पुलिस ने रि’श्वत लेकर श’राब ल’दी ट्र’क को छोड़ा, जानें पूरा मामला
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DRINKSMore posts in DRINKS »
More from GOPALGANJMore posts in GOPALGANJ »
More from PoliceMore posts in Police »
Be First to Comment