बिहार के आरा जिले के भोजपुर में बहन की विदाई कराने गए युवक ने अपने बहनोई और उसके पिता को गो’ली मा’र दी। इससे पहले दोनों बाप-बेटे की ला’ठी-डं’डे से ज’मकर पि’टाई भी की गयी। इसमें दोनों गं’भीर रूप से ज’ख्मी हो गये, जिनका इ’लाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, यह वा’रदात तीयर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव की बुधवार की दोपहर की है। घा’यलों में हेतमपुर गांव निवासी श्रीराम सिंह यादव और उनका 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव शामिल हैं। इनमें श्रीराम सिंह के दाहिने हाथ की अंगुली में गो’ली ल’गी है, जो आर’-पार हो गई है। वहीं सोनू के दाहिने पैर में गो’ली लगी थी, जो फं’स गयी थी।
घ’टना के संबंध में श्रीराम सिंह यादव द्वारा मिली जानकारी में बताया गया हैं कि उनके बेटे सोनू की शादी गड़हनी थाना के इंग्लिशपुर गांव में हुई है। बुधवार की सुबह उनकी बहू का भाई अपने चाचा और अन्य लोगों के साथ घर पर आया और कहा कि वह आज ही अपनी बहन को विदा करा ले जायेगा।
इसपर श्रीराम सिंह ने बताया कि बाद में अच्छे से आइये, तब रीति-रिवाज के साथ विदाई की जायेगी, लेकिन वह अपनी जिद पर अ’ड़ गया। इस बात को लेकर उनके बीच नो’कझोंक हुई। इसके बाद बहू के भाई और उसके साथ आए अन्य लोगों ने पहले ला’ठी-डं’डों से पि’टाई की। इसके बाद फाय’रिंग कर दी, जिसमें उनके दाहिने हाथ की अंगुली, जबकि उनके बेटे को दाहिने पैर में गो’ली लग गई।
वहीं घ’टना के बाद सभी आरो’पित भाग निकले। दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले की छा’नबीन कर रही है।

बहु के भाई ने ससुर और जीजा पर चलाई गो’ली, जानें पूरा मामला
More from ARRAHMore posts in ARRAH »
- बिहार : आरा में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में घुसी कार; 6 लोगों की मौत
- परिजनों के सांस में आई सांस, आरा से बरामद हुआ मुजफ्फरपुर का गुमशुदा दूल्हा
- बिहार: घर में घुसकर बद’माशों ने महिला को मा’री गो’ली, हालत ना’जुक
- बिहार: तेज र’फ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार बाप-बेटे को रौं’दा, दोनों की मौके पर हुई मौ’त
- बिहार: ट्रेन से गि’रकर पटना STF में तैनात ASP के पिता की मौ’त, बेटे से मिलकर वापस आ रहे थे घर
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
Be First to Comment