Press "Enter" to skip to content

“हिजाब उतारों तब पैसे देंगे” बिहार के इस जिले में पहुंचा हिजाब वि’वाद, जानें पूरा मामला

देश भर में हिजाब को लेकर चल रहा वि’वाद अब बिहार भी पहुंच गया है। एक तरफ जहां पूरे देश में हिजाब को लेकर ब’वाल मचा हुआ है, सत्ता पक्ष एवं विप’क्ष आमने-सामने हैं तो वहीं बिहार के एक बैंक में हिजाब को लेकर खूब बवाल हुआ। मामला केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र से जुड़ा है। इस घ’टना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। 

VIDEO: 'हिजाब उतारो तब पैसे देंगे', कर्नाटक से बिहार पहुंचा Hijab का मुद्दा - Student reached bank wearing hijab bank employees did not give money Video Viral tsty - AajTak

मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो मंसूरचक प्रखंड के यूको बैंक का है जिसमें एक लड़की द्वारा बैंक कर्मचारियों पर आ’रोप लगाया जा रहा है कि जब वह प्रत्येक महीने की भांति पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंची तो बैंक के पदाधिकारियों द्वारा उसे हिजा’ब ह’टाने के बाद ही पैसे देने की बात कही गई। फिर क्या था लड़की को ये बात इतनी बु’री लगी कि वो अपने पिता के साथ बैंक के सारे कर्मचारियों से भीड़ गई और जिरह करने लगी। बता दें, वीडियो में लड़की का पिता बताता दिख रहा है कि उसका पुत्र दूसरे प्रदेश में रहकर काम धं’धा करता है एवं परिवार के जीविकोपार्जन के लिए प्रत्येक माह एक राशि भी भेजता है जो स्थानीय यूको बैंक के माध्यम से उसके परिजनों तक पहुंचती है। उक्त शख्स द्वारा यह भी आ’रोप लगाया जा रहा है कि बैंक के कर्मचारियों के द्वारा कर्नाटक की तर्ज पर उसकी पुत्री को हिजा’ब ह’टाने की बात कही गई। उसने जब इस घ’टना का वि’रोध किया और वीडियो को शूट करना चाहा तो बैंक कर्मचारियों द्वारा मामला दर्ज करवाने की भी धम’की दी जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद शाखा प्रबंधक ने भी पूरी घ’टना को लेकर अपना पक्ष रखा है। सीनियर मैनेजर ने इस मामले में बताया कि कैशियर द्वारा किसी द्वे’ष और पूर्वा’ग्रह को लेकर हिजा’ब हटा’ने के लिए नहीं कहा गया था बल्कि उपभोक्ता का हस्ता’क्षर मिलान नहीं होने पर उन्हें सिर्फ चेहरे की आइडेंटी देने के लिए कहा गया था। बैंक मैनेजर ने बताया कि इसी बात को लेकर लड़की और उसके पिता द्वारा बैंक में हंगा’मा किया गया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। बेगूसराय के इस वायरल वीडियो पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से पूछा है कि आखिर कुर्सी के लिए आप बिहार में यह सब क्या करवा रहे हैं। माना आपने अपना विचार नीति सिद्धांत और अंतरा’त्मा सब बीजेपी के पास गि’रवी रख दिया है लेकिन संविधान की जो शपथ ली है कम से कम उसका तो ख्याल रखिए। 

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from LatestMore posts in Latest »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *