बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन से छपरा के रास्ते दिल्ली ले जाये जा रहे 31 किलो गां’जा को आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को छपरा जंक्शन पर ज’ब्त किया गया हैं। साथ ही, तीन त’स्कर को भी गिर’फ्तार किया। त’स्कर वैशाली जिले के बताए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त ने छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट पर शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया कि तस्करों के पास से करीब 31 किलो गां’जा ज’ब्त किया गया। ज’ब्त गां’जा की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई गयी हैं।
आगे उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के आधार पर हाजीपुर में दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन के जनरल कोच से गां’जा के साथ त’स्कर जा रहे हैं। इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची कि जवानों और आरपीएफ के पदाधिकारी ने पीछे की तरफ जनरल कोच की त’लाशी शुरू कर दी। त’लाशी के दौरान तीनों त’स्कर को गिर’फ्तार किया गया और इनके पास से त’स्करी के लिए ले जाए जा रहे गां’जा को ज’ब्त किया गया।
खबरों के अनुसार, गिर’फ्तार त’स्करों में वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के निवासी अनुराग दास, राजीव कुमार तथा गौतम कुमार शामिल हैं। इसकी तत्काल सूचना जीआरपी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को दी गई। तीनों अभियुक्तों को रेल थाना पुलिस को सौंप दिया गया।रेल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीम में सीआईबी के सब इंस्पे’क्टर संजय राय, आरपीएफ के एसआई विजय रंजन मिश्रा, हेड कांस्टेबल मर्याद सिंह, सत्य प्रकाश राय, प्रजापति और जवान तथा पदाधिकारी शामिल थे।
ट्रेनों से गां’जा की त’स्करी पहले से ही त’स्कर करते आ रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी अवध असम एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों से गां’जा की त’स्करी करने वाले पहले भी छपरा जंक्शन पर पकड़े जा चुके हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से भी रेल थाने में कई मामले दर्ज है।
Be First to Comment