बिहार: बांका से एक मामला सामने आया हैं जहां एक पोते ने अपने दादा की मौ’त को सेलिब्रेट किया, बा’र बाला’ओं से डांस करवाया और फाय’रिंग भी की। श्रा’द्ध कार्यक्रम में शायद ही किसी ने ऐसा सेलिब्रेशन किया होगा। खबरों के अनुसार, मामला बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र का हैं, जहां तेतरिया किशनपुर गांव में दादा की मौ’त के बाद पोते ने बा’र बाला’ओं से डांस करवाया और हाथों में बं’दूक लेकर फा’यरिंग भी की। इस घ’टना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दादा के श्रा’द्धकर्म में फाय’रिंग करने वाले युवकों के नाम राजेश यादव और मिथिलेश यादव हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, राजेश के दादा की हाल ही में मौ’त हुई थी। इसके बाद दादा के श्रा’द्धकर्म को सेलिब्रेट करने के लिए पोते ने बा’र बाला’ओं से ठुमके लगवाए। उन्होंने जमकर हर्ष फा’यरिंग भी की। घ’टना का वीडिया वायरल होने पर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। एसपी ने बा’र बाला’ओं के डांस की पुष्टि की है।
एसपी ने कहा कि हमें आर्केस्ट्रा में डांस की बात पता चली थी। वीडियो को ध्यान से देखने पर अ’वैध हथि’यार से फाय’रिंग करने का पता चला। एसपी ने बताया कि आरो’पी राजेश और मिथिलेश कुख्यात अप’राधी हैं। उनपर आधा दर्जन आप’राधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस को महीनों से उनकी तला’श भी थी। दोनों कई बार जे’ल जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने मिथिलेश को गिर’फ्तार कर लिया है जबकि राजेश फरार है।
पुलिस के अनुसार, आरो’पी के घर छा’पेमारी में अ’वैध हथि’यार मिले हैं। एसपी ने बताया कि जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी। दोनों के खि’लाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द स’जा दिलवाई जाएगी।

बिहार: दादा के श्रा’द्ध कार्यक्रम में पोते ने की हर्ष फा’यरिंग
More from BANKAMore posts in BANKA »
- बिहार की जनता को सीएम नीतीश ने लालू-राबड़ी कार्यकाल की दिलाई याद, जनसभा को किया संबोधित
- शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा की आराधना में जुटे भक्त, चारों तरफ भक्तिमय माहौल; मंदिरों में गूंज रहे जयकारे
- ‘अंग्रेजों का राज है क्या?’ बांका में लाइब्रेरी की बोर्ड को देखकर नाराज हुए नीतीश कुमार, लगाई फटकार
- जन्माष्टमी 2023: कान्हा संग दही कादो की होली, फिर छप्पन भोग; मंदार क्षेत्र में ऐसे मनी जन्माष्टमी
- मुस्लिम समाज ने पेश की गंगा-जमुना तहजीब की अनूठी मिसाल, कांवड़ियों को पिला रहे पानी
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
Be First to Comment