Press "Enter" to skip to content

शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आ’ग, 20 घर जलकर रा’ख़

बिहार के पूर्णिया में  शार्ट सर्किट से लगी आग देखते-देखते बड़ा हादसा बन गई। धमदाहा थाना के कुकरन नंबर 2 में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई हैं। इस घटना में 9 परिवारों के 20 घर जलकर राख हो गए। इसमें करीब 25 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

पूर्णिया में शॉर्ट सर्किट से स्वाहा हुईं 3 दुकानें, लाखों रुपये का नुकसानइस घटना में 3 मवेशियों की भी मौत हो गई। आग लगने की घटना के  दौरान गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया जिससे आग और अधिक तेजी से फैल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही धमदाहा से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।स्थानीय विकास कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से उनके पड़ोसी फूलो मंडल के घर में आग लग गई और देखते ही देखते नौ परिवार के बीस घर जलकर राख हो गए।  मंडल टोला का अधिकांश घर जल गया।  उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ितों को जल्द मुआवजा मिले ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।इसकी सूचना उन्होंने मंत्री लेसी सिंह को भी दी है।मंत्री लेसी सिंह ने तुरंत प्रशासन को सूचना देकर दमकल की टीम को मौके पर भेजा जिससे आग पर काबू पाया गया।  घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।इस घटना के बाद से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं। गरीब लोगों के जीवन भर की सारी कमाई चंद पलों में ही बर्बाद हो गई हैं। ऐसे में लोगों के सामने खाने तक के लाले पड़े हैं, ना तो उनके पास पहनने के लिए कपड़े बचे हैं ना ही बच्चों को खिलाने के लिए अनाज, इस हादसे में सब कुछ जलकर राख हो गया है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *