Press "Enter" to skip to content

लग्न आते ही कई झूठी शादियों के मामले आए सामने

बिहार: शास्त्रीनगर थाने की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि नोटरी पर झूठी शादी करके एक लड़के ने धोखा दिया है। लड़का दूसरे धर्म का है। वह अकेले रहकर पटना में जॉब करती थी और लड़का मोबाइल की दुकान चलाता था। मोबाइल रिपेर्यंरग करने के दौरान दोनों में बातचीत हुई, फिर लड़के ने नोटरी पर शादी करके साथ रखने लगा। लेकिन दो महीने बाद छोड़ दिया। लड़के कोई अता-पता नहीं है। युवती ने बताया कि वह गर्भवती भी हो चुकी है।

नोटरी टिकट का टोटा, लोगों को होना पड़ रहा परेशान

बक्सर के अस्पताल में एक नर्स की दोस्ती वहीं काम करने वाले एक युवक से हुई। दोनों पटना में ही किराये का मकान लेकर रहने लगे। लड़का हमेशा यही कहता था कि माता-पिता को मनाकर शादी कर लेगा। जब युवती गर्भवती हुई तो छोटी जाति का बताकर शादी से इनकार कर दिया।  युवती महिला थाने में रेप व धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी दर्ज करायी है।कंकड़बाग की एक महिला ने बताया कि फेसबुक से उसकी दोस्ती हाजीपुर में रहने वाले एक व्यक्ति से हुई। महिला को एक बेटा था, लेकिन पति मारपीट करता था। इससे तंग आकर प्रेमी संग नोटरी पर शादी कर ली। शादी के पांच महीने बाद ही प्रेमी ने धोखा दे दिया हैं। अब महिला की स्थिति यह है कि वह न तो पति के पास जा सकती है और न ही वापस मायके। अशोक राजपथ के पास गल्र्स हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली एक युवती ने महिला थाने में नोटरी पर शादी करके धोखा देने की शिकायत की है। युवती का कहना है कि उसी इलाके में रहने वाले एक युवक ने नोटरी पर शादी कर साथ में रहा। एक दिन अचानक गायब हो गया। अब पता चल रहा है कि वह दूसरी लड़की से शादी करने वाला है।जानकारी के मुताबिक, थाने में काउंसिलिंग के लिए आ रहे युवकों का कहना है कि उन्होंने किसी तरह का वादा नहीं किया था, बल्कि लड़कियां खुद ही शादी का दबाव बनाती हैं। लग्न आते ही प्यार में धोखे के मामले सामने आने लगे हैं। खुद की बदौलत समाज में पहचान बनाने के लिए निकली युवतियों को प्यार में धोखा मिलने से वह टूट जा रही हैं। इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि निम्न मध्यवर्गीय होती है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUXARMore posts in BUXAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *