Press "Enter" to skip to content

इलेक्ट्रोनिक गाड़ियों की मांग में तेजी, जानें वजह……..

पटना: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक गाड़ियों (ईवी) की बिक्री में तेज इजाफा हुआ है। हाल यह है कि पटना में ईवी की जितनी मांग है उसके सापेक्ष दस प्रतिशत भी आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पटना में हर महीने लगभग एक हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग है लेकिन राजधानी के अलग-अलग कंपनियों के डीलरों के पास मुश्किल से सौ गाड़ियां ही पहुंच रही हैं। गाड़ियों की आपूर्ति में विलंब के कारण लंबा बैकलॉग हो गया है। कई कंपनियों ने इसे देखते हुए गाड़ियों की नई डिलीवरी के लिए बुकिंग बंद कर दी है।

electric two wheelers to be exempted from carrying permits, can be used  commercially, details is here | इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लेकर नियम हुए और  आसान, अब जरूरी नहीं होगा परमिट, किराए परहीरो इलेक्ट्रिक के डीलर स्नेहा ऑटो के आनंद भास्कर कहते हैं कि उनके शोरूम में गाड़ियां आउट ऑफ स्टॉक हैं। यह हालत बीते दो-तीन महीने से है।दीपावली पर बुक हुए वाहनों की डिलीवरी अब तक नहीं हो सकी है। प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल के नीरज कुमार कहते हैं कि दीपावली में जिन गाड़ियों की डिलीवरी ग्राहकों को देनी थी, उन्हें अब तक नहीं दिया जा सका है। इसके कारण दर्जनों लोगों को बुकिंग का पैसा तक वापस करना पड़ा है। विश्वकर्मा पूजा में उनके शोरूम को 40 गाड़ियों की आपूर्ति कंपनी की तरफ से मिली थी। सितंबर के बाद से अब तक एक गाड़ी की आपूर्ति नहीं हुई है। उनके पास ईवी का वेटिंग पीरियड फिलहाल तीन महीने से ज्यादा हो गया है।इलेक्ट्रिक गाड़ियों की आपूर्ति में विलंब के पीछे मुख्य कारण ‘चिप की कमी और चीन से आयात प्रभावित होना माना जा रहा है। देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खेप तैयार है लेकिन ईवी की बैटरी और कंट्रोलर की कमी के कारण गाड़ियों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिस तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतें सौ रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है, उससे आने वाले दिनों में ईवी की मांग में और इजाफा होने की पूरी संभावना है।

Share This Article
More from AUTOMOBILESMore posts in AUTOMOBILES »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *