Press "Enter" to skip to content

पटना: इंजीनियर करने लगा बिहार में शराब की तस्करी..

शराबबंदी कानून का आए दिन उलंघन किया जा रहा हैं,कई गिरोह को हिरासत में लेने के बाद भी फिर एक गिरोह पर पड़ी पुलिस प्रशासन की नज़र। दरअसल मामला पटना- गया एसएच-1 पर सोहगी मोड़ पर बुधवार की शाम रांची से पटना लौट रही एक यात्री बस से तीन लाख की अँग्रेजी शराब को जब्त किया गया हैं।

sharab bandi in bihar liquor bottle caught in raid in bus from ranchi to  patna skt | झारखंड से पटना पहुंची बस में बना था गुप्त तहखाना, तलाशी के  दौरान शराब कीपुलिस को सड़क पर खड़े देखकर बस वहीं लगाकर बस चालक समेत दो और लोग फरार हो गए लकीन तीन लोगो को   पुलिस ने पकड़ लिया हैं। इस संबंध में उत्पाद विभाग के द्वारा गौरीचक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एसएचओ लालमुनि दुबे ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें इंजीनियर जहानाबाद निवासी मुकेश, गोपालपुर थाना क्षेत्र निवासी श्रवण और हरनौत निवासी बस के खलासी रौशन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।  

जब बस की तलाशी ली गई तो डिक्की में तहखाना बनाकर शराब की कीमती 250 बोतलें बरामद की गयी हैं।  तीनों गिरफ्तार तस्कर से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि एक इंजीनियर है और वह ओडिशा में एक कंपनी में कार्यरत है। मगर लॉकडाउन लगने के बाद वह बिहार आकर शराब बेचने का कार्य शुरू कर दिया हैं। पुलिस को सूचना मिली बस से  शराब रांची से गया के रास्ते पटना बस स्टैंड पहुंचती है और वहां से नामचीन व्यक्तियों को शराब की डिलीवरी दी जाती है। इस सूचना पर उत्पाद विभाग की विशेष टीम द्वारा गौरीचक पुलिस के सहयोग से बस को सोहागी मोड़ के पास वाहन र्चेंकग लगाकर सड़क अवरुद्ध कर रोका गया, जिसमें 20-30 यात्री भी रांची से पटना आ रहे थे। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित घर भेज दिया गया हैं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *