आज देश भर में पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई हैं। देशभर में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। खबरों के अनुसार, आज पटना में पेट्रोल का दाम 106.15 रूपये प्रति लीटर और डीजल 91.32 रुपये प्रति लीटर पर हैं।
देशभर में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। पटना में आज पेट्रोल में 0.34 पैसे और डीजल में 0.32 पैसे से गिरावट दर्ज की गई हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL,BPCL, और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर देती हैं। मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम 106.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 91.84 रुपये प्रति लीटर हैं, पूर्णिया में पेट्रोल का दाम 107.69 रुपये प्रति लीटर हैं और डीजल के दाम 92.74 रुपये प्रति लीटर हैं। भागलपुर में पेट्रोल के दाम 106.75 रुपये प्रति लीटर हैं और दुजल के दाम 91.86 रुपये प्रति लीटर हैं। गया में पेट्रोल के दाम 106.79 रुपये प्रति लीटर हैं और डीजल के दाम 91.92 रुपये प्रति लीटर हैं।
खबरों के अनुसार, मंगलवार को मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 23 प्रस्ताव स्वीकृत हुए। इस दौरान सरकार ने डीजल पर वैट 19 प्रतिशत से घटाकर 16.37 प्रतिशत और पेट्रोल पर वैट 26 प्रतिशत से घटाकर 23.58 प्रतिशत कर दिया हैं।
Be First to Comment