NEW DELHI: भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्धमान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने वीर चक्र से सम्मानित किया। खबरों के मुताबिक, 27 फरवरी,2019 को भारत और पाकिस्तान वायु सेना के बीच हवाई युद्ध मे मिग-21 विमान से पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को तत्कालीन विंग कमांडर, अभिनंदन वर्धमान ने बालाकोट हवाई हमले के एक दिन बाद मार गिराया था। साथ ही, उन्हें 3 नवम्बर 2021 को ग्रुप कैप्टन के पद से पदोन्नत किया गया था।
पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्म’घाती हमला किया था, जिसमे भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने 26 फरवरी को बालकोट मे आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी जिसमें 300 से ज्यादा आतंक’वादी मारे गए थे।
जिसके बाद अभिनंदन श्रीनगर स्थित 51 स्क्वाड्रन का हिस्सा थे और 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तानियों द्वारा शुरू किए गए हवाई हमले को विफल करने के लिए उड़ान भरी थी,जिसमे वे सफल भी रहे। इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान ए++ श्रेणी के आतंकवादी को मारने के लिए नायाब सुवेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया।
Be First to Comment