मुजफ्फरपुर : सूबे में जहरीली शराब से हो रही मौत की घटनाओं के बाद जिलेभर में शराब के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार की देर रात से लेकर रविवार की सुबह तक पुलिस ने अभियान चलाकर सदर थाना, अहियापुर और करजा थाना इलाके से भारी मात्रा में शराब जब्त की है।
इस दौरान पुलिस ने महिला समेत चार शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि डुमरी इलाके से शराब जब्त की गई है। इस दौरान महिला को हिरासत में लिया गया है। वहीं करजा पुलिस ने चार आरोपितों को पकड़ा है।
जानकारी हो कि जिले के सरैया और कांटी थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी कई लोग शराब के कारण काल के गाल में समा चुके हैं। अब भी कई लोग इसकी चपेट में आकर बीमार हैं।
सूबे में जहरीली शराब से हो रही मौतों के बाद पुलिस मुख्यालय से शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। एसएसपी जयंत कांत ने भी पुलिस अधिकारियों को इसके लिए कई आदेश जारी किये हैं। इसके बाद से ही जिले में शराब के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है।
Be First to Comment