छपरा : त्योहारों के मौसम में यात्रियों को नशा खिला लूटने वाले गिरोह के सरगना सहित पांच सदस्यों को जीआरपी और आरपीएफ ने दबोच लिया। गिरफ्तार नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर दर्जनों मोबाइल, लैपटॉप और नशे की गोलियां बरामद की गयी हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य बिहार और उत्तरप्रदेश के इलाके में रेल यात्रियों को नशा खिला कर वारदात को देते थे। राजकीय रेल थाने के डीएसपी शाहकार खान ने बताया कि गिरोह में बेतिया, गोपालगंज, सिवान और सारण जिले के सदस्य शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि गिरोह के सदस्य रेल यात्रियों को विश्वास में लेकर उन्हें झांसा देते हुए खाने-पीने के सामान में नशे की गोली एटीवैन मिलाकर खिलाने के बाद जब यात्री बेहोश हो जाते हैं, तो उनका सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
डीएसपी शाहकार खान की माने तो गिरोह के छपरा कचहरी स्टेशन पर गिरोह के होने की सूचना मिलने के बाद स्टेशन को घेर कर उन्हें चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। गिरोह मुख्यत: त्योहार मनाने के लिए दूसरे राज्यों से कमा कर लौट रहे यात्रियों को निशाना बनाता था। इसमें उनका सहयोग ऑटो और सवारी गाड़ियों के ड्राइवर भी करते हैं।
Be First to Comment