दरभंगा : जिले के कुशेश्वरस्थान इलाके के कोनिया गांव के पास कमला नदी में नाव डूबने से अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, नाव पर करीब बारह लोग सवार थे।
इस दौरान नाव पर सवार दस लोगों ने तैर कर अपनी जान बचायी। हालांकि, दो लोग अब भी लापता हैं। लोगों के अनुसार, नाव पर ज्यादा छात्र सवार थे, जो इंटर के परीक्षा देने के लिए कुशेश्वरस्थान आ रहे थे।
नाव हादसे की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेने के बाद लापता लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया है।
घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंम्प मच गया है। कई इलाकों के लोग घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोग अपने स्तर से भी दोनों छात्रों की तलाश में जुट गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बारह लोग नाव पर सवार थे। इसी दौरान नाव अचानक डूब गयी। इनमें से दस लोग तो किसी तरह बच गये। दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा है।
मौके पर पहुचे पुलिस प्रशासन के लोगों ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पानी की धार तेज़ होने के कारण नाव हादसा हुआ है। दो लोग अब भी लापता हैं, जबकि दस लोगों ने तैर कर अपनी जान बचायी। दोनों की तलाश के लिए सभी उपाय किये जा रहे है।
Be First to Comment