वैशाली : गोरौल प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम का रास्ता काफी जर्जर हो गया है। इस कारण यहां किसी भी समय बहुत बड़ा हादसा होने का आशंका बनी हुई है।
यहां से स्थानीय प्रशासन, बीडीओ और सीओ के सामने से लोड और अनलोड ट्रकों का आना-जाना एसएफसी गोदाम में लगा ही रहता है। प्रखंड परिसर होते हुए गोदाम तक जो रास्ता जाता है, उसपर पहले से ईंट सोलिंग है।
इस बार की बारिश के कारण कई जगहों पर एक से डेढ़ फीट गढ्ढा हो चुका है। इस कारण इन जगहों पर पानी और कीचड़ जमा हो चुका है। लोड और अनलोड ट्रक हिचकोले तो खाते ही हैं। इस दौरान ये वाहन कब पलट जाएं कहा नहीं जा सकता।
इस नजारे को स्थानीय अधिकारी देखते तो जरूर ही होंगे, लेकिन इसकी मरम्मत कराना मुनासिब नहीं समझते। थाना परिसर भी बगल में है।
यहां पर 19 नवम्बर से पंचायत चुनाव का नामांकन भी शुरू होना है। नामांकन के दौरान भीड़ भाड़ होना स्वभाविक बात है। वैसे में आशंका बनी रहेगी कि कहीं कोई हादसा ट्रकों के आवाजाही के दौरान ही न हो जाए।
Be First to Comment