पटना : मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी की प्रचार गाड़ी के चालक ने सोमवार को राजभवन की गाड़ी में ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि वाहन का चालक नशे में धुत था।
पार्टी की प्रचार गाड़ी ने राजभवन के ज्वाइंट सेक्रेटरी की गाड़ी में सोमवार सुबह साढे दस बजे पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। घटना दानापुर के सगुना मोड़ की है। इस घटना में ज्वाइंट सेक्रेटरी और उनके ड्राइवर बाल-बाल बच गए। धक्का मारने के बाद जब ज्वाइंट सेक्रेटरी के ड्राइवर ने आपत्ति जताई तो प्रचार गाड़ी का ड्राइवर उल्टा ही तन गया। वो मौके पर बहस करने लगा।
राजभवन की गाड़ी को चला रहे ड्राइवर संजय कुमार ने बताया- ‘ज्वाइंट सेक्रेटरी के सामने ही मुकेश सहनी की पार्टी की गाड़ी को चला रहा ड्राइवर लगातार धमकी दे रहा था। सीधे तौर पर कह रहा था कि हम मुकेश सहनी के आदमी हैं। गाड़ी से उतरेंगे तो दिखा देंगे अपनी औकात। नशे की हालत में वो काफी कुछ कहे जा रहा था।’
इसके बाद ज्वाइंट सेक्रेटरी ने राजभवन के प्रोटोकॉल ऑफिसर को कॉल किया। इसके बाद ज्वाइंट सेक्रेटरी को गाड़ी से नीचे उतरना पड़ा। उन्होंने सब कुछ खुद से देखा। फिर ज्वाइंट सेक्रेटरी ने राजभवन के प्रोटोकॉल ऑफिसर को कॉल किया।
तब वहां से शगुना मोड़ ट्रैफिक थाना को कॉल किया गया, जिसके बाद ट्रैफिक थाना के साथ-साथ शास्त्री नगर थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। दोनों गाड़ी को थाना लाया गया। अब शास्त्री नगर थाना की पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
दूसरी तरफ राजभवन की गाड़ी के ड्राइवर ने बताया- ‘पटना में गाड़ी को धक्का मारने से पहले श्कढ की प्रचार गाड़ी ने आज ही बिहटा में एक बाइक को धक्का मारा। उस बाइक पर एक लड़का और लड़की थे। जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।’ इधर, वीआईपी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि ड्राइवर का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।
Be First to Comment