Press "Enter" to skip to content

वैशाली : सबसे नीचे तबके के लोगों के लिए सोचते थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय : मोदी

वैशाली : जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती शनिवार को वैशाली के गोरौल के मलिकपुर गांव में मनायी गयी। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के त्याग और बलिदान के बल पर भाजपा आज इस मुकाम पर है। नरेंद्र भाई मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है, जो मन की बात के जरिये जनता से जुड़े रहते हैं। गांव के आरडी पब्लिक स्कूल में “सेवा और समर्पण”अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पंडित जी का सपना था कि समाज के सबसे नीचे तबके के लोगो का विकास हो, उनका सपना आज साकार होता दिख रहा है। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने गरीब और किसानों के लिये कई योजनाएं बनायीं, जिन्हें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे है।

जन धन योजना के तहत 42 करोड़ लोगों का खाता खुलवाया, जिसमे एक लाख 40 हज़ार करोड़ जमा किया गया और सभी को आधार से जोड़ा गया। 77 लाख किसानों के खाते में किसान सम्मान योजना के तहत पैसा भेजा जा रहा है। 12 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय बनबाया गया। उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में रसोइ गैस कनेक्शन दिया गया।

कार्यक्रम में 51 किसानों को श्री मोदी ने सम्मानित किया। जयंती के मौके पर श्री मोदी ने पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में प्रदेश पंचायती राज संजोजक ओम प्रकाश भुवन, जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CelebritiesMore posts in Celebrities »
More from FEATUREDMore posts in FEATURED »
More from GENERALMore posts in GENERAL »
More from HAJIPURMore posts in HAJIPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
More from VAISHALIMore posts in VAISHALI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *