वैशाली : गोरौल-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के हरशेर धर्मकांटा के पास हाइवा ट्रक के धक्के से एक अधेड़ की मौत हो गयी। इस दौरान उनका बेटा भी जख्मी हो गया। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान गोरौल बाजार निवासी मोहन राय के रूप में की है।
घटना के सम्बंध में बताया गया है कि मोहन राय भी ट्रक चालक थे। उन्होंने अपना ट्रक हरशेर स्थित धर्मकांटा के पास खड़ा किया। इसके बाद वे अपने बेटे राहुल कुमार से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रहे हाइवा ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। उनकी घटनास्थल पर ही मौ’त हो गयी। इस दौरान उनका 18 वर्षीय पुत्र भी आंशिक रूप से जख्मी हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट’मार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। हाइवा को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मालूम हो कि इस जगह पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि एन एच 22 के बीचों बीच सैकड़ों ट्रक खद्यान्न लादकर धर्मकांटा पर वजन कराने के लिये खड़े रहते हैं। इससे आने-जाने वाले वाहनों के चालकों को आगे रास्ता नहीं दिखता है। इस कारण यहां पर दर्जनों लोगों की मौ’त हो चुकी है।
लोगों का कहना था कि आखिर सरेआम सड़क को जाम कर रखा जाता है और प्रशासन अपना मुंह नहीं खोलता है। स्थानीय प्रसाशन की लालच के कारण कई लोग असमय ही काल के गाल में समा गए हैं। सड़क पर खड़े ट्रकों ने शनिवार को एक और आदमी की जान ले ली। इससे एक हंसता खेलता परिवार बिखर गया।
वही गोरौल चौक-कटहरा मुख्य मार्ग पर भी सैकड़ो की संख्या में खद्यान्न लदी गाड़ी खड़ी रहती है। इससे लोगो को आनेजाने में काफी परेशानी होती है। इस सड़क पर भी कई लोगो ने ट्रक से ठोकर खाकर अपनी जान गवा चुके है।
मृतक के शव गांव में आते ही कोहराम मच गया। मृतक के घर में पत्नी के अलावा दो बेटियां और दो बेटे हैं। वह अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। श’व को पोस्ट’मार्टम के लिये भेज दिया गया है।
Be First to Comment