बेगूसराय : खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से बिहार पुलिस के जवान की मौत हो गई। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच 31 को जाम कर हंगामा किया। पूरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम कल्याणपुर गांव निवासी बिहार पुलिस के जवान सुनील सिंह खेत में गये थे। इसी दौरान वह खेत में गिरे 11000 वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गये। इसके बाद घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
इसके बाद इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने कल्याणपुर गांव के निकट एनएच को जाम कर हंगामा किया। जाम की सूचना पर साहेबपुर कमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से कई बार हादसे हुए हैं, लेकिन न तो जर्जर तार बदला जा रहा है और न ही किसी को मुआवजा दिया गया। इसी से नाराज होकर लोग सड़क जाम कर हंगामा किया। इधर, पुलिस जवान की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Be First to Comment