छपरा। ऑनलाइन मार्केटिंग कम्पनियों के कलेक्शन एजेंट से चार दिन पूर्व हुई 6 लाख 82 हज़ार की लूट की घटना के लाइनर यानी खबरी को पुलिस ने लूट की राशि में मिले हिस्से के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि रेडीएन्ट कम्पनी के कलेक्शन एजेंट से 20 सितंबर के दिन बैंक में रुपये जमा कराने जाने के दौरान अपराधकर्मियों ने छपरा सिवान मुख्यमार्ग पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गांव के समीप जांघ में गोली मार रुपयों से भरा बैग लूट लिया था।
कलेक्शन एजेंट उपेंद्र यादव एकमा बाजार स्थित फ्लिपकार्ट के तीन यूनिट से बिक्री की रकम लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था। इस मामले में एसपी सारण संतोष कुमार ने बताया कि लूट की घटना के खुलासे और लूटी गई रकम के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया थी।
टीम को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया गया था। एसआईटी ने अपने अनुसंधान के सहारे बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए लूटकांड के लाइनर रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी निवासी घनश्याम कुमार उर्फ छोटन पासवान को लूट की रकम में से मिले 30 हज़ार रुपये में से बचे 28 हज़ार 100 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार लाइनर छोटन ने अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। इसके बाद से एसआईटी अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी हुई है। एसपी ने कहा कि शीघ्र ही बचे हुए अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
Be First to Comment