गोरौल (वैशाली): शराब के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक से बाइक पर एक कार्टन विदेशी शराब बरामद की।
पुलिस ने बाइक चला रहे शराब के धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, धंधेबाज का साथी मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी खोज में छापेमारी कर रही है।
पुलिस के अुनसार, थाने के दारोगा सुनील कुमार रजक कर्पूरी चौक पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान कटहरा की तरफ से एक बाइक से दो लोग नौ लीटर शराब लेकर आ रहे थे।
पुलिस बल को देखते ही दोनों युवक गाड़ी छोड़कर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर इनमें से एक को पकड़ लिया। पकड़ाये व्यक्ति की पहचान थाने के ही चकिया गांव निवासी अभिजीत कुमार के रूप में की गयी है।
Be First to Comment