मुजफ्फरपुर। शहर के पक्की सराय चौक के पीछे सड़क का अतिक्रमण कर बनाये गये मकानों को शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने मिलकर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।
कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। प्रशासन की टीम ने जेबीसी से सड़क के किनारे बने मकानों को तोड़ दिया। इससे कई लोग बेघर हो गये।
इस दौरान स्थानीय लोगों का कहना था कि प्रशासन ने हमारे आशियानोंु को ध्वस्त कर दिया है। अब हमलोग कहां जाएंगे। अब हमारे पर सिर छुपाने का भी संकट हो गया है।
उनका कहना था कि मकानों को तोड़ दिये जाने के बाद हमारे पर नीचे जमीन तो ऊपर आसमान है। हमारे पास तो किराये पर मकान लेने लायक पैसे भी नहीं हैं, जो कहीं जाकर मकान ले लें।
लोगों का कहना था कि अतिक्रमण के नाम पर उनके मकानों को तोड़ तो दिया गया। लेकिन इसके बदले प्रशासन को हमें दूसरी देनी चाहिए थी, जहां पर हमलोग मकान बनाकर रह सकें।
प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान सड़क के किनारे बनाये गये मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। अब इस कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय लोग आंदोलन के मूड में दिख रहे हैं।
Be First to Comment