छपरा में बालू माफियाओं का दुस्साहस अब लाल बालू के काले कारोबारियों पर भारी पड़ने वाला है। एसपी सारण संतोष कुमार ने साफ साफ कहा है कि चाहे जो भी हो कानून के खिलाफ जाने वाला कोई भी शख्स पुलिस की गिरफ्त से बचने वाला नहीं है।
एसपी ने कहा कि बालू माफिया हो या शराब तस्कर, सब को जेल की हवा खानी ही होगी। एसपी सारण ने बताया कि अवतारनगर थाना क्षेत्र में झौवां ढाला के समीप एनएच 19 पर बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला किया था।
माफियाओं का यह कारनामा पुलिस को अपना काम करने से पीछे नहीं हटा सकती। जहा कहीं भी बालू के अवैध भंडारण और खनन का चिन्हित इलाका है, वहां माइक से घोषणा करायी जा रही है।
बालू कारोबारियों के हिमायती पुलिस पदाधिकारियों को भी सारण पुलिस बख्शने के मूड में नहीं है। सारण जिले के नया गांव थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को बालू माफियाओं से संपर्क और मदद करने के आरोप के सिद्ध होने पर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
Be First to Comment