मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि जातीय जनगणना से सभी का फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इसकी मांग पहले से ही हमलोग करते रहे हैं।
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की। जातीय जनगणना को लेकर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अभी इस संबंध में पीएम मोदी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। जब जवाब आएगा तब हम इसकी जानकारी मीडिया को देंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी राज्यों से जातिगत जनगणना की मांग उठ रही है। ऐसे में एक बार जातीय जनगणना हो जाए तो बहुत अच्छा होगा।
इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। बल्कि इससे सबका फायदा होगा।
Be First to Comment