मधुबनी के नए सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान तत्कालीन सदर एसडीओ अभिषेक कुमार की विदाई में लोग भावुक हो गये।
कहते हैं अच्छा चीज अच्छे काम व अच्छे लोग और अच्छे अधिकारी का जाना सभी को खलता है। मधुबनी सदर अनुमंडल में ऐसा ही हुआ। सदर अनुमंडल के तत्कालीन एसडीओ अभिषेक रंजन अपने अच्छे कार्य से लोगों के चहेते बने रहे।
इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि वे जनसमस्याओं को अपने स्तर से देख कर जल्द निपटारा कर देते थे। सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के मामले व शहरी ड्रेनेज सिस्टम के कार्य की निगरानी और उसे कराने की तत्परता ने लोगों को उनका मुरीद बना दिया।
मधुबनी अनुमंडल बनने के बाद अभिषेक रंजन तीसरे एसडीओ हैं, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत में 1880 में जॉर्ज ग्रीयेशन व 1900 में अनुमंडल पदाधिकारी वाटसन की तरह अपनी पहचान बनायी।
अब वे गोपालगंज जिले में जाएंगे। नए एसडीओ अश्विनी कुमार और अभिषेक रंजन के बीच प्रभार के आदान-प्रदान के दौरान वहां मौजूद पत्रकार, पूर्व विधायक डॉक्टर फैयाज अहमद, मुखिया अनिल मिश्रा, सनजय राम सहित सभी लोग काफी भावुक हो गए।
नए एसडीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि जल जमाव व ड्रेनेज निर्माण जल्द पूरा कराने के साथ ही जाम की समस्या पर तेजी से कार्य होगा व अन्य कार्यों के लिए प्राथमिकता तय होगी।
Be First to Comment