Press "Enter" to skip to content

बगहा : हवाई अड्डे के पास मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप

बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के समीप रियासी इलाकों में जंगली जानवरों के निकलने का सिलसिला लगातार जारी है। इससे यहां के लोगों में दहशत का माहौल है।

रविवार की देर रात वाल्मीकि नगर हवाई अड्डा के समीप लगभग 12 फुट लंबा मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। यह मगरमच्छ सड़क के किनारे एक कम्यूटर दुकान के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान स्थानीय लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी। इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।

तत्काल लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। स्थानीय लोगों और वन विभाग के सहयोग से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया। वन विभाग व स्थानीय लोगों ने रस्सी से बांधकर उसे झाड़ियों से बाहर निकाला।

मगरमच्छ के काफी वजनी और लंबा होने की वजह से उसे रेस्क्यू करना काफी मुश्किल हो रहा था। स्थानीय लोगों ने इसके लिए पूरी मेहनत की।

आखिरकार काफी मशक्कत के बाद उसे वहां से सुरक्षित निकाला जा सका। बता दें कि लगातार हो रही बारिश की वजह से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पानी भर गया है। इसके बाद जंगली जानवर बाढ़ के पानी से बचने के लिए रिहायशी इलाको की ओर आने लगे हैं। के तरफ आने लगे है ।

ग्रामीणों व वन विभाग के सहयोग से रात में ही मगरमच्छ को रेस्क्यू कर दिया गया। हालांकि रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अंधेरा होने की वजह से मगरमच्छ के अटैक का डर ज्यादा था। मगरमच्छ को पकड़ने में 2 घंटे का समय लगा ।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *