Press "Enter" to skip to content

वैशाली : बाढ़ का कराया जा रहा है सर्वे : कुशवाहा

गोरौल (वैशाली)। जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बाढ़ को लेकर सर्वे कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट मिलते ही लोगों को राहत उपलब्ध करा दी जाएगी।

बाया और झाझा नदियों में आये उफान से दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। ऐसे परिवारों को सरकारी स्तर पर राहत नहीं मिलने के सवाल पर श्री कुशवाहा ने कहा कि स्थानीय अधिकारी को राहत मुहैया करानी चाहिये।

स्थानीय अधिकारियों के इस पर फंड का रोना रोने के बात पर उन्होंने कहा कि फंड नही है तो उन्हें वरीय अधिकारियों से बात करनी चाहिये। श्री कुशवाहा शनिवार को मुजफ्फरपुर से पटना लौटते समय गोरौल के महमदपुर गांव में जदयू जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष त्रिविक्रम सिंह के आवास पर रुके थे।

यहां पर उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इसके पूर्व जदयू कार्यकर्ताओ ने फकुली में श्री कुशवाहा की अगवानी कर जोरदार स्वागत किया। श्री कुशवाहा ने कहा कि पुराने साथी जो अलग-थलग हैं, उन्हें एक सूत्र में लाने के लिए यह यात्रा है।

उन्होंने कहा कि नये और पुराने साथी मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को और मजबूत करेंगे। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव वैसे कम होने की संम्भावन है, लेकिन सतर्क रहना भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना होगा। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना के कारण अभी स्कूलो को बंद करने की कोई सम्भवना नही है। वैसे प्रकृति आपदा पर कोई क्या कर सकता है।

इस मौके पर विधायक सिद्धार्थ पटेल उर्फ चुन्नू पटेल,जिला जदयू के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह,कमल प्रसाद सिंह, राजकिशोर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह उर्फ भगवान सिंह,पटेढ़ी बेलसर प्रखंड प्रेम कुमार निषाद, अशोक राम, हिमाचल कुमार,अशोक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया रामानुज शरण डॉ. अरविंद कुमार शरण, छठू प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह, डॉ. भरत कुमार, अखिलेश कुमार, उदय कुमार सर्वेश कुमार, संजय कुमार कुशवाहा,राघवेंद्र शरण, संजय कुमार सुमन, डॉ गणेश कुमार श्रीवास्तव, बंगाली प्रसाद सिंह, संजय कुमार अरुण कुमार, राम ईश्वर सिंह,हिमाशु कुमार, राजेश कुमार,शिवजी पटेल,विभीषण दास,दिनेश प्रसाद सिंह, प्रमोद कुशवाहा,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from HAJIPURMore posts in HAJIPUR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
More from VAISHALIMore posts in VAISHALI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *