बेगूसराय में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने और स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में पेश करने वाली साहेबपुर कमाल प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, तरबन्ना की प्रधानाध्यापिका विभा रानी को बिहार सरकार राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित करेगी।
इसकी घोषणा से विद्यालय के साथ-साथ गांव में भी खुशी का माहौल है। शिक्षा के क्षेत्र में बीपीएससी के माध्यम से 1996 में चयनित होने के बाद विभा रानी की जब आदर्श मध्य विद्यालय, तरबन्ना में नियुक्ति हुई, उस समय विद्यालय की स्थिति काफी जर्जर थी।
यहां पर खपरैल मकानों में पढ़ाई की व्यवस्था थी । आलम यह था कि बरसात के दिनों में शिक्षकों एवं छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी बीच विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाध्यापक का तबादला दूसरे विद्यालय में हो जाने के बाद विद्यालय की स्थिति को देखते हुए कोई भी वरीय शिक्षक प्रभार लेने को तैयार नहीं हुए थे।
ऐसी स्थिति में विभा रानी ने ही उक्त विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के तौर पर कार्य करना शुरू किया। अपने कार्यकाल के दौरान विभा रानी ने विद्यार्थियों को से काफी लगाव रखा और खुद के द्वारा रचित रचनाओं का काव्य पाठ कर विद्यार्थियों को पठन-पाठन की ओर आकर्षित किया।
विभा रानी ने बताया कि आज स्कूल निजी स्कूल से भी बेहतर है। हर अत्याधुनिक सुविधा इस विद्यालय में मौजूद है। स्वच्छ पेयजल शौचालय और स्कूल के दीवारों में पेंटिंग से बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं।
विद्यालय में 75 से 80% छात्रों की उपस्थिति हमेशा रहती है। इतना ही नहीं विद्यालय के स्वच्छता एवं सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का भी विभा रानी ने अक्षरस: पालन किया। यही वजह है कि आज सरकार के द्वारा उन्हें सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है।
Be First to Comment