समस्तीपुर। कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को लेकर रोसड़ा के मंदिरों और ठाकुरबाड़ी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत साधु समाज के बिहार प्रदेश मंत्री महंत शिवराम दास के नेतृत्व मेंउत्स्व मनाया जा रहा है।
इस बार कई क्षेत्रों में भगवान का जन्मोत्सव दो अलग-अलग तिथि को मनाया जा रहा है। अष्टमी के दिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर व्रत और पूजा-पाठ करेंगे।
वहीं विभिन्न मंदिरों और मठों में साधु समाज के लोग आगामी मंगलवार के दिन रोहिणी नक्षत्र में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है।
इधर, रोसड़ा बाजार सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जन्माष्टमी उत्सव को लेकर सभी मंदिरों और मठों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। कई मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाकर भव्य रूप दिया गया है। जहां तरह-तरह की झांकियां लोगों को आकर्षित करेगी।
रोसड़ा के गुठली स्थल के महंत योगा दास ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह है। लोग अभी से ही कृष्ण जन्म उत्सव को लेकर भजन-कीर्तन के साथ मंदिर परिसरों में साफ-सफाई कर रहे है।
जन्मोत्सव के दिन गुठली स्थल में दरभंगा से लेकर नेपाल तक के लोग पहुंचकर भगवान के जन्मोत्सव में भाग लेते है।
Be First to Comment