बगहा के पास इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा तैनात एसएसबी जवानों की कलाइयों में स्थानीय बहनों ने रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर एसएसबी के जवानों ने भी बहनों का आभार व्यक्त किया।
बहनों ने कहा कि जवान देश और हमारी सुरक्षा के लिए अपने परिवार से दूर रहते हैं। आज रक्षाबंधन पर बहन की कमी महसूस नहीं हो, इसलिए हमने आज उन्हें राखी बांधी है और उनकी लंबी उम्र की कामना की। वह सुरक्षित रहेंगे तो मेरा देश और हम सुरक्षित रहेंगे।
एसएसबी की 65वीं बटालियन के जवानों के साथ बगहा की बच्चियों ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। जवानों के हाथों पर राखी बांध कर उनकी सलामती की दुआ की।
Be First to Comment