Press "Enter" to skip to content

वैशाली में राजा भैया ने लिया बाढ़ का जायजा

गोरौल(वैशाली)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का गुरुवार को दौरा कर सीए अभिषेक राज उर्फ राजा भैया ने बाया नदी और बरसात के पानी से हुए जलजमाव का मुआयना किया। प्रखंड की कटरमाला पंचायत के कटरमाला गांव में बाया नदी और बारिश के पानी ने दलित बस्ती को जलमग्न कर दिया है।

श्री राज ने उक्त बस्ती में पहुंच कर प्रभावित लोगों से उनका दुख बांटा। इसके बाद सम्बंधित अधिकारियों से बात कर इनके कष्टों को दूर कर मदद करने की मांग की।

इधर, पीरापुर मथुरा पंचायत में भी बाढ़ का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ित लोगों से मिल उनके कष्टों को सम्बंधित अधिकारी से बात कर रखी। उन्होंने तत्काल प्रभावित लोगों की परेशानी दूर करने की मांग भी की।

इस दौरान उन्होंने किसानों के जलमग्न खेतों का मुआयना भी किया।  इसके बाद उन्होंने कहा कि चारों ओर जलजमाव होने के कारण किसानों को काफी क्षति हुई है।

बहुत सारे छोटे किसान कर्ज में आ गये हैं। श्री राज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह कर कहा है कि वैशाली विधान सभा में आने वाले तीन प्रखंडों में गोरौल, वैशाली और पटेढ़ी बेलसर प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित किया जाए। उन्होंने इलाकेमें कम्यूनिटी किचन खोलने का आदेश देने की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना और बाढ़ का दंश झेल रहे किसानों को राहत की जरूरत है। किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड में बकाया राशि माफ की जाए।

कटरमाला में ग्रामीणों ने बताया की सड़क नीचे रहने के कारण हर साल नदी का पानी सड़क पर चढ़ जाता है। इस सड़क को ऊंचा करने की मांग लगातार की जाती रही है लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

कटरमाला में नदी किनारे बांध बनवाने एवं नदी के किनारे  घाट बनवाने की मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सम्बंधित अधिकारी से लेकर सम्बंधित मंत्रालय से बात कर जल्द से जल्द बनवाने की कोशिश करेंगे।

इस दौरान इनके साथ हरिमोहन झा , मनोहर कुमार , डॉक्टर अखिलेश ठाकुर, आर सोनू, गौतम कुमार उर्फ रामू, बबलू कुमार , बैजू सहनी, परमानंद सिंह, विनोद सिंह सहित अन्य शामिल थे ।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from HAJIPURMore posts in HAJIPUR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
More from VAISHALIMore posts in VAISHALI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *