ओमप्रकाश दीपक
मुजफ्फरपुर। मालदह डिविजन से गुजरने एवं आने वाली 8 एक्सप्रेस एवं 2 सवारी ट्रेनों का परिचालन बुधवार को रद्द रहा। वहीं 14 ट्रेनों का रूट बदलकर आवागमन किया गया।
सुलतानपुर-रतनपुर के अर्च पुल के पास पानी का अधिक दबाव होने से खतरा को देखते हुए रेल प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है। जमालपुर-भागलपुर रेलमार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया और कई दु्रतगामि ट्रेनों को रूट बदलकर परिचालन किया जा रहा है।
पिछले पांच दिनों से ट्रेन न रद्द रहने के कारण यात्री काफी परेशान है। इस मार्ग के यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान जाने के लिए बस, टेम्पू एवं कार का सहारा लेना पड़ रहा है।
ट्रेन नहीं चलने से लोगों को आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। वहीं यात्रा के लिए आरक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। ट्रेन रद्द रहने के बाद यात्रियों को आरक्षित टिकट का पैसा वापस कर रेलवे इतिश्री कर ली। लेकिन दूसरे ट्रेनों में जगह की व्यवस्था नहीं करायी।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को भागलपुर से मुजफ्फरपुर आने वाली 03419 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं आने के कारण यहां से 03420 डाउन बनकर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द रहा। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आठ बजकर बीस मिनट रात्रि में आकर 11 बजे रात्रि में डाउन बनकर भागलपुर के लिए प्रस्थान कर जाती है।
बुधवार को जेयूजी से भागलपुर के बीच चलने वाली 05553 अप एवं 05554 डाउन, एसबीजी से दानापुर के बीच चलने वाली 03235 अप एवं 03236 डाउन, आरजेपीबी से बांका के बीच चलने वाली 03241 अप एवं 3242 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द रहा।
वहीं जेएमपी से किऊल के बीच चलने वाली 03487 अप एवं 03288 डाउन सवारी ट्रेन का परिचालन रद्द रहा। वहीं चौदह ट्रेनें को बरौनी, कटिहार, किऊल, झाझा, बाका एवं जसीडीह रेलमार्ग होकर चलीं।
Be First to Comment