सीवान जंक्शन पर बुधवार सुबह गोरखपुर जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। इस कारण यात्रियों को काफी देर हो गयी। इसके बाद भी वहां के अधिकारी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रहे थे।
ट्रेन के अधिक लेट होने पर यात्रियों ने अपना रोष दिखाया। उन्होंने जंक्शन परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने मशक्कत कर किसी तरह ट्रेन को गोरखपुर के लिए रवाना करवाया। तब जाकर यात्रियों ने चैन की सांस ली।
इस दौरान लगभग एक घंटे तक गोरखपुर इंटरसिटी ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही। कई यात्री ऐसे थे जिन्हें अपनी ड्यूटी पकड़ने के लिए मैरवा या गुठनी गोरखपुर तक जाना था।
उन सभी यात्रियों को विलंब हो गई जिससे वह नाराज दिखे गौरतलब है कि सीवान स्टेशन पर छपरा से गोरखपुर के लिए इंटरसिटी ट्रेन पहुंची, लेकिन सीवान जंक्शन पर पहुंचते ही उसका इंजन फेल हो गया।
Be First to Comment