गोपालगंज जिले के भाजपा कार्यालय चैनपट्टी स्थित भाजपा कार्यालय में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने सैकड़ों लोगों के बीच 5-5 किलो राशन के पैकेट का वितरण किया।
इस मौके पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, खान व भूतत्व मंत्री जनक राम के साथ-साथ कई भाजपा नेता मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई महीने से लेकर नवंबर महीने तक देश के सभी गरीबों को मुफ्त में पांच 5 – 5 किलो अनाज दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में भी करोड़ों लोगों को केंद्र सरकार की इस योजना के तहत लाभ मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गोपालगंज में भी करीब साढ़े 19 लाख लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में राशन मिल रहा है। जो नवंबर महीने तक लोगों को मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से देश में जो स्थिति उत्पन्न हुई है। उसको लेकर पीएम मोदी ने देश के गरीबों के लिए इस योजना का शुभारंभ किया था।स्वास्थ्य मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब कोरोना संक्रमण के दौर में पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। वैसे हाल में देश का जीडीपी ग्रोथ कांस्टेंट बना हुआ है।
देश में जीएसटी का कलेक्शन भी बढा है। जो साबित करता है कि देश में आर्थिक ग्रोथ अभी कम नहीं हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में स्वास्थ्य मामले में भी बिहार की हालत दूसरे राज्यो से बहुत बेहतर है। इस मौके पर खान व भूतत्व मंत्री जनक राम, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी सहित कई नेता मौजूद थे।
Be First to Comment