अफगानिस्तान के हालात पर बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भारी चिंता जतायी है। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान की हालत बहुत ही चिंताजनक है।
भारत सरकार की बहुत कोशिस के बाद भारतीय एम्बेसी के लोगों को लाया जा रहा है। 120 से ज्यादा भारतीय दूतावास और आईटीबीपी के जवानों को निकाल लिया गया है।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को लेकर पूरी दुनिया में चिंता है। तालिबान जिस तरह की भाषा बोल रहा हैं, वो जमीनी हकीकत से बहुत दूर है।
उन्होंने कहा कि भारत भी सारी स्थित पर नजर बनाए हुए है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने किसी भी भारतीय को नुकसान नहीं होने दिया है ।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों को अपने देश लाने के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। हिंदू हो या मुस्लिम, जो भारतीय नागरिक हैं उन्हें लाने के लिए भारत की सरकार गंभीरता से काम कर रही है।
Be First to Comment