मोतिहारी । कोविड-19 संक्रमण काल के महामारी में अपनी सेवा की भावनाओं से ओत- प्रोत होकर लगातार बिना छुट्टियों के सेवा की मिसाल पेश की है एएनएम चंचला कुमारी ने। वर्तमान में वे हीरालाल साह स्कूल गाँधीचौक टीकाकरण केंद्र पर दे रही है सेवा। उन्होंने बताया कि जब लोग कोविड के बढ़ते मामलों के बीच घरों से बाहर निकलना छोड़ दिए थे, उस कठिन दौर में भी मैंने अपनी ड्यूटी ईमानदारीपूर्वक निभाई है।
पूरी मुश्तैदी के साथ निभाई है ड्यूटी
पूरी कोरोना काल में बिना छुट्टियां लिए मैंने लगभग एक महीना से ज्यादा तक मोतिहारी के सदर अस्पताल में कोरोना से पीड़ित लोगों, बुजुर्ग मरीजों की सेवा की है। जिसमें कई लोग सेवा के दौरान कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोविड आइसोलेशन सेंटर पर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरी तरह मुस्तैदी से मरीजों की सेवा की।
उन्होंने बताया मैंने खुद फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ कोविड 19 की दोनों डोज़ ली जिसके कारण मैं पूरी तरह सुरक्षित रही। सेवाकाल के दौरान भी कई आस पड़ोस के लोगों को कोविड टीका लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जिससे कई लोगों ने मेरे कहने पर कोविड का टीकाकरण कराया। आज वे लोग भी सुरक्षित हैं।
जागरूकता रैलियों में लिया है हिस्सा:
चंचला कुमारी ने बताया कि मैंने जागरूकता के लिए शहर के कई गली, मुहल्लों शांतिपुरी, मेनरोड, अस्पताल क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रामगढ़वा में भी कोविड जागरूकता रैलियों में भाग लिया व टीकाकरण किया है।
टीके के प्रति लोगों में आया सकरात्मक बदलाव:
एएनएम चंचला कुमारी ने बताया कि कई स्वास्थ्य कर्मियों के साथ महिलाओं व आम लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि अब लोगों में जागरूकता काफी आ चुकी है। पहले घर घर घूमकर लोगों को टीकाकरण केन्द्र पर बुलवाया जाता था जबकि अब भारी भीड़ देखी जा रही है।
जागरूकता से अब काफी हद तक लोगों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। टीकाकरण कोरोना से बचाव का एक बेहतर साधन है। लोगों को इससे बचने के लिए टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए। देश में कोविड 19 टीकाकरण इस विकट परिस्थितियों से उबरने में काफी मददगार साबित हो रहा है।
पूर्वी चम्पारण के कई प्रखंडों व नगर निगम क्षेत्रों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि कोविड से लोगों के बचाव को अपने कार्य को निरंतर बिना किसी अवरोध के समर्पित भाव से निर्वहन किया है। इस महामारी में भी अपने जीवन तक को दांव पर लगा कर लोगों का टीकाकरण किया है ।
इस महामारी से निपटने के लिए दिन रात हमलोगों ने सरकार के निर्देश का पालन करते हुए कोविड सेंटर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता के साथ कोविड 19 का टीकाकरण किया है । उन्होंने बताया कि नर्स का कार्य आवश्यक सेवा श्रेणी में आता है, जिस कारण प्रत्येक आपातकालीन स्थिति में इन्हें अपनी सेवा में उपस्थित रहना पड़ता है ।
Be First to Comment