पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान के लिए पार्टी नेता राजू तिवारी ने पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है । लोजपा नेता राजू तिवारी ने कहा कि जिस तरह से चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा में अपार जनसमूह उमड़ रहा है और कुछ दिन पहले कटिहार के मेयर और लोजपा के नेता मेयर की हत्या हुई, इससे हम लोग चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
पार्टी नेता ने कहा कि इस मामले में हम लोग डीजीपी से मिलना चाहते थे। उनसे समय भी मांगा, लेकिन हमें दुख है कि उनके पास हमलोगों के लिए समय नहीं है। उनके कार्यालय से बताया गया कि छह तारीख के बाद ही वे मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि एक मान्यता प्राप्त दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जान पर खतरा है और जब हम लोग मिलना चाहते हैं डीजीपी के पास समय नहीं है।
नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सांसद चिराग पासवान सांसद को कुछ भी होता है तो इसके लिए बिहार सरकार और पुलिस के डीजीपी ही जिम्मेदार होंगे। उन्होंने डीजीपी से सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
Be First to Comment