भारतीय सेना में सैनिक पोस्ट पर भर्ती होने वाले पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती के लिए बदलाव किए गए हैं. पुरुष उम्मीदवारों का वजन अब लंबाई के अनुपात पर तय किया जाएगा.
खास बातें
भारतीय सेना में होने वाली भर्ती को लेकर उम्मीदवारों को मिली बड़ी राहत
उम्मी’दवारों का वजन अब लं’बाई के अनु’पात पर तय किया जा’एगा
यह निय’म पहले से’ना में भर्ती होने वाले अधिका’रियों के लिए था
भारती’य सेना (Indian Army) में होने वाली भर्ती को लेकर उम्मीद’वारों को बड़ी राह’त मिली है. सै’निक पोस्ट (Military Post) पर भर्ती होने वाले पु’रुष उम्मीद’वारों का वजन अब लंबाई के अनु’पात पर तय किया जा’एगा. इससे पह’ले यह नियम सेना में भर्ती हो’ने वाले अधिका’रियों के लिए था लेकि’न अब यह नियम सैनि’क पद के लिए भी ला’गू कर दि’या गया है.
अभी तक सेना में सै’निक पद पर भ’र्ती के लिए पुरुष उम्मी’दवारों के न्यून’तम वज’न की सीमा 50 कि’लो और अधि’कतम 62 किलो त’य की गई थी. अब निय’म ने बदला’व करने के बाद नए नि’यम में लंबा’ई के साथ अधिक’तम व’जन की सी’मा भी बढ़ेगी.
फिट’नेस पर देना होगा ज्या’दा ध्यान
सैन्य भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थि’यों को फि’टनेस (Fitness) पर प’हले से ज्यादा ध्या’न देना होगा. उन’को अब न्यून’तम 50 किलो वजन की जगह अप’नी लंबाई के अनु’पात में वजन के माप’दंड में सफल होना पड़ेगा. सेना अब ठोस और दमदार अभ्य’र्थियों के चयन के लिए वजन के माप’दंड में बद’लाव कर’ने जा रही है.
Be First to Comment