बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजों में संचालित दो दर्जन से अधिक वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए इस बार आवेदन की प्रक्रिया केंद्रीकृत तरीके से होगी. विवि सैद्धांतिक कोर्स की तरह ही सीधे अपने पोर्टल पर आवेदन लेगा.

विद्यार्थियों से तीन-तीन कॉलेजों का विकल्प मांगा जायेगा. इसके बाद प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके परिणाम के आधार पर मेधा सूची तैयार होगी.


विवि की ओर से आवंटित काॅलेज में विद्यार्थियों को दाखिला लेना हाेगा. इसको लेकर सीसीडीसी कार्यालय की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसे कुलपति के पास भेजा गया है. वीसी के आदेश के बाद पोर्टल खोला जा सकता है.


बीबीए, बीसीए, बीएमसी, सीएनडी, आइएमबी समेत दो दर्जन से अधिक कोर्स में दाखिले के लिए इस सत्र में इंटर उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी लगातार कॉलेजों में दाखिले के लिए पूछताछ कर रहे हैं. अबतक कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाती थी.


इस बार केंद्रीकृत नामांकन की व्यवस्था होने के कारण अबतक आवेदन शुरू नहीं हो सका है. सीसीडीसी डॉ मधु सिंह ने बताया कि वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है.


Be First to Comment