नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2025 एग्जाम 4 मई 2025 को पूरे देश में आयोजित होगा. अगर आप भी इस बार नीट यूजी 2025 देने जा रहे हैं तो आपको एग्जाम में कई गलतियों से बचना होगा.

नीट एक ऐसी परीक्षा है जिसमें हर सही उत्तर आपको मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने में मदद करता है लेकिन एक गलत उत्तर आपको पीछे कर सकता है. क्योंकि इसमें नेगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए सिर्फ तैयारी करना काफी नहीं होता.

टॉपर्स का मानना है कि जिस सवाल का जवाब न पता हो तो उसे छोड़ना ही बेहतर है. टॉपर्स मानते हैं कि अंदाजा तभी लगाएं जब उसके पीछे सही तर्क हो. बिना सोचे उत्तर लगाना अक्सर गलत साबित होता है.

इसलिए Blind Guess से बचें और केवल उस सवाल को हल करें जिसमें आप पूरी तरह काॅन्फिडेंट हैं. किसी भी एग्जाम में सफलता के लिए प्रश्नों की सही समझ जरूरी है.


कई बार छात्र जल्दबाजी में सवाल का मतलब ही गलत समझ लेते हैं. खासकर ऐसे शब्दों पर ध्यान दें जो सवाल का पूरा अर्थ बदल देते हैं. टॉपर्स सलाह देते हैं कि हर सवाल को कम से कम दो बार ध्यान से पढ़ें और उसके बाद उत्तर दें.


परीक्षा के समय घबराहट में छात्र जल्दी-जल्दी उत्तर देने लगते हैं जिससे गलतियां हो जाती हैं. एक निश्चित रफ्तार बनाए रखें ताकि हर सेक्शन को पूरा समय मिल सके. जल्दी करने से ज्यादा जरूरी है कि आप सही करें.

Be First to Comment