रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 22 अप्रैल को दूसरी पाली में आयोजित JE सहित विभिन्न पदों की CBT-2 परीक्षा को रद्द कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस शिफ्ट में परीक्षा दी थी, उन्हें अब दोबारा परीक्षा देनी होगी। बोर्ड जल्द ही नई परीक्षा तिथि की घोषणा करेगा, जिसके लिए सभी उम्मीदवारों को अलर्ट रहने की सलाह दी जाती है।

RRB द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सॉफ्टवेयर सिस्टम में आई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से शिफ्ट-1 के कुछ प्रश्न शिफ्ट-2 में दोहराए गए थे।


बोर्ड ने साफ किया है कि RRB प्रश्न पत्र निर्माण और प्रशासन में उच्चतम गोपनीयता मानकों का पालन करता है और पूरी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के जरिये बिना मानवीय हस्तक्षेप के होती है।


बावजूद इसके, तकनीकी त्रुटि के चलते दूसरी पाली की परीक्षा प्रभावित हुई, जिस कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा। उत्तर कुंजी और आपत्ति दर्ज करने का मौका बोर्ड ने 25 अप्रैल 2025 को इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी है।


साथ ही, उम्मीदवारों के लिए आपत्ति विंडो भी खोली गई है। जिन उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी या प्रतिक्रिया पत्रक में किसी प्रकार की आपत्ति है, वे 30 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

Be First to Comment