चातुर्मास में विवाह आदि मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे. अगली बार शुभ लग्न एक नवंबर, शनिवार को देवोत्थान एकादशी के बाद शुरू होंगे.

बनारसी पंचांग के अनुसार 18 नवंबर से 6 दिसंबर तक कुल 13 शुभ लग्न हैं- जिनमें नवंबर में नौ और दिसंबर में चार मुहूर्त हैं.

पंचांगीय गणना के अनुसार मिथिला पंचांग में चातुर्मास तक कुल 22 लग्न मुहूर्त है. वहीं बनारसी पंचांग में 38 मुहूर्त है.

विश्वविद्यालय पंचांग के मुताबिक अप्रैल में सात, मई में 11 व जून में चार मुहूर्त है. बनारस के महावीर पंचांग के अनुसार अप्रैल में 12, मई में 19 और जून में सात वैवाहिक लग्न है. इसके बाद चार महीने के लिए चातुर्मास लग जायेगा.

लग्न के दौरान सभी व्यवसाय गतिशील रहते हैं. लग्न थमने से व्यापार में भी गिरावट आ जाती है.

शादी-विवाह के शुभ लग्न मुहूर्त:
मिथिला पंचांग के अनुसार
अप्रैल: 16, 18, 20, 21, 23, 25, 30
मई: 1, 7, 8, 9, 11, 18, 19, 22, 23, 25, 28
जून जुलाई: 10, 11, 12

बनारसी पंचांग के अनुसार
अप्रैल: 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26, 29, 30
मई: 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 28
जून: 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8
Be First to Comment